पटना: राज्य में पुलिस के आधुनिकीकरण (Police Modernization) के लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. आधुनिक हथियार खरीदने गृह विभाग ने अब 21 करोड़ों रुपए जारी किया है.
राज्य सरकार के गृह विभाग के आरक्षित शाखा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए विमुक्त किया गया है. ये पैसे पुलिस आधुनिकीकरण के लिए खर्च किए जाएंगे. जारी पत्र के मुताबिक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु एक लैब भी तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- JDU Vs BJP: खाकी की निष्पक्षता पर बीजेपी ने उठाए सवाल, नीतीश ने खेला मास्टर कार्ड
खरीदी जाएंगी बुलेट प्रूफ समेत कई गाड़ियां
वहीं, पुलिस कर्मी की सुरक्षा के लिए तीन बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी जाएगी, जो अरवल, जहानाबाद और मोतिहारी को दी जाएंगी. साथ ही 80 टू व्हीलर वाहन खरीदे जाएंगे, जोकि बेतिया, जहानाबाद, मोतिहारी और नालंदा के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 32 सीट वाली 4 छोटी बस खरीदी जाएगी, जोकि अरवल, बेतिया, जहानाबाद और मोतिहारी पुलिस को मुहैया कराई जाएगी.
वीसी सेटअप और कैमरे की खरीद
बिहार पुलिस आधुनिकीकरण के लिए जारी पैसे से हथियार के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस सेटअप और बॉडी वार्म कैमरे भी खरीदे जाएंगे. इसके अलावे ड्रोन कैमरे भी खरीदे जाएंगे. जो कि मद्य निषेध के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पुलिस पर हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, असामाजिक तत्वों की जा रही पहचान
एके 47 समेत कई हथियारों की खरीद
गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 100 की संख्या में एके-47 खरीदा जाएगा. कुल 50,000 गोली खरीदी जाएगी. वहीं 10000 9mm हथियार की गोली, 10 हजार 5.56 एमएम इंसास की गोली,10 हजार 7.62 एसएलआर गोली,10 हजार AK-47 गोली और 5.56 lmg की गोली खरीदी जाएगी, जो कि पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के लिए उपयोग में काम आएंगी.