बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन के दौरान जुर्माने में वसूले गए लगभग 20 करोड़ रुपये - during lockdown in Bihar

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि दिनांक 24 मार्च से आज तक कुल 2 हजार 247 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अब तक 2 हजार 411 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 29, 2020, 10:44 PM IST

पटना:बिहार में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लॉकडाउन 4.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस की ओर से अब तक सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 2 हजार 247 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही अब तक पूरे बिहार में 2 हजार 411 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

मुख्यालय द्वारा जारी समस्त आंकड़े
पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि दिनांक 24 मार्च से आज तक कुल 2 हजार 247 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अब तक 2 हजार 411 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इतना ही नहीं लॉकडाउन में 8 हजार 3067 वाहनों को जप्त किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 19 करोड़ 75 लाख 78 हजार 536 रुपयों का फाइन भी काटा गया है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लगातार बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
मामले में मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि केवल गुरुवार को पूरे बिहार भर में 07 एफआईआर और 14 लोगों की लॉकडाउन उलंघन मामले में गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

अब तक 18 व्यक्तियों की मौत

  • बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3275 पहुंच गई है. जिसमें अब तक 18 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details