पटनाः बिहार में 24 जनवरी से लगातार आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के आरोप में बिहार के कई जिलों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 जनवरी शुक्रवार को कई छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया था. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों से बात की. उन्होंने कहा कि उनके इस आंदोलन को कुछ नेता राजनीतिक रंग देने में तुले हुए हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अभ्यर्थियों ने कहा कि इस पूरे मामले में खान सर बेकसूर (RRB NTPC Students Statement on Khan Sir) हैं. उनको बेवजह फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- RRB NTPC मामले पर बोले सुशील मोदी- छात्रों की मांग मान ली गयी, सियासी दल कर रहे प्रदर्शन, छात्र नहीं
पटना के सुल्तानगंज इलाके के प्रोफेसर कॉलोनी के लॉज में रहने वाले आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों ने पूरे आंदोलन का कारण बताया. उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल से वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर सोशल साइट के माध्यम से आंदोलन कर रहे हैं. काफी दिनों बाद विभाग ने रिजल्ट प्रकाशित किया और विभाग द्वारा प्रकाशित रिजल्ट में भी जमकर धांधली की गई, जिसका विरोध उन्होंने 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर किया था. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आंदोलन के दौरान छात्रों पर बेवजह पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर लाठीचार्ज भी की.
जानकारी दें कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयान पर पटना के पत्रकार नगर थाने में खान सर सहित अन्य कई शिक्षकों पर मामले दर्ज किए गए हैं. इस मामले पर बोलते हुए आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों ने कहा है कि इस पूरे मामले में खान सर बेकसूर हैं. वे लगातार खान सर को फॉलो करते हैं और आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में हुई धांधली के बाद सोशल साइट के माध्यम से खान सर ने आंदोलन की बातें कही थी. खान सर ने कभी भी किसी अभ्यर्थी को तोड़फोड़ आगजनी करने की बातें नहीं कही. हालांकि परीक्षार्थियों के इस आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्व परीक्षार्थियों के बीच घुस गए और उन्होंने आक्रोश से भरा प्रदर्शन किया, जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर