पटना:आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन अब भी जारी है. छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने शुक्रवार 28 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा (Bihar Bandh Announced on 28 January) की है. इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन भी दिया है. आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी छात्रों के समर्थन में उतर रहे हैं. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए और जमकर विरोध प्रदर्शन (RRB NTPC Protest In Patna) कर रहे हैं.
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके में सड़कों पर उतरे छात्र राजद के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने आगजनी व सड़क जाम कर बिहार बंद का समर्थन किया. साथ ही इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर छात्रों के साथ न्याय की मांग की है. वहीं, मौके पर मौजूद छात्र राजद के महासचिव गुड्डू यादव ने कहा कि छात्रों के इस मामले पर केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. वहीं खान सर मामले को लेकर भी छात्र राजद नेता ने कई कटाक्ष किए हैं.
छात्र राजद ने कहा कि छात्र संगठनों ने 28 जनवरी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. ऐसे में छात्रों के हित में पार्टी ने बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने मांग की है कि छात्रों पर किए गए एफआईआर को जल्द से जल्द वापस होना चाहिए. इसके साथ ही सरकार छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्या का हल निकाले. वहीं उन्होंने खान सर आरोप लगता हुए कहा कि वे राजनीति कर रहे हैं. खान सर ने अपने वीडियो में सुशील मोदी का जिक्र क्यों किया? वे छात्रों के साथ हैं तो राजनीति नहीं करें.