बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल

RRB NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में अभ्यर्थियों में आक्रोश है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जहां सूबे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया, वहीं नवादा में निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा (NTPC Students Set Fire to Rail Engine) दी. पढ़ें/देखें रिपोर्ट....

RRB-NTPC Protest
RRB-NTPC Protest

By

Published : Jan 25, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:55 PM IST

बिहारः हाल ही में जारी किए गए RRB-NTPC के रिजल्टके खिलाफ छात्रों में (RRB-NTPC Protest Bihar) आक्रोश है. राज्यभर में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों का भारी जमावड़ा है. रिजल्ट में धांधली का आरोप (Allegations of discrepancy in RRB NTPC result) लगाते हुए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध का आलम ये है कि रेल यातायात बाधित है. छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग

सोमवार से शुरू हुए एनटीपीसी अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है. पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर छात्रों की एकजुटता और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद इस विरोध की आग विभिन्न जिलों तक पहुंच गई है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बक्सर, नवादा सहित अन्य जिलों में भी ट्रेनें रोकी जा रही हैं.

RRB-NTPC Protest: देखें रिपोर्ट...

RRB-NTPC रिजल्ट में हुई कथित रूप से गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को छात्रों ने बक्सर में भी प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्र बक्सर रेल स्टेशन पर एकत्रित होकर रेलगाड़ियों को रोक दिया. घंटों तक अहमदाबाद-दानापुर एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. छात्र घंटों तक पटरी पर बैठे रहे. रेल स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, कई थानों के थानाध्यक्ष प्रदर्शनकारी छात्रों तक समझाते रहे.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

एनटीपीसी-आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. मुजफ्फरपुर में भी रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब 2 घंटे तक गोंदिया एक्सप्रेस को छात्रों ने रोके रखा. कई बार स्थानीय रेल प्रशासन और थाना पुलिस ने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं मानें.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने मौके पर ही स्टेशन प्रबंधक के नाम एक आवेदन लिखा. इसपर दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षर भी किया. इस पत्र के माध्यम से छात्रों ने ग्रुप डी में सीबीटी-2 और एनटीपीसी रिजल्ट को पुनः प्रकाशित करने की मांग की. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 1:1 का अनुपात न लेने के बाद फिर से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की गई है.

स्टेशन मास्टर, पूर्व मध्य रेल मुजफ्फरपुर के द्वारा आश्वासन के बाद छात्र ट्रैक से हटे और गोंदिया एक्सप्रेस को जाने दिया. इस शर्त पर कि अगर 27 जनवरी तक रेल प्रशासन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती है तो फिर से 28 जनवरी से बड़े पैमाने पर प्रदेश के सभी रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें- रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव

वहीं, सोनपुर रेल के कमांडेंट डी श्रीनिवास राव ने कहा कि छात्रों से बातचीत हो गई है. उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाया गया है, जिसके बाद आदेश के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा.

बक्सर के गवानपुर रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोके रखा. छात्रों के प्रदर्शन और रेल रोके जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ ने समझा-बुझाकर छात्रों को हटाया और रेल परिचालन शुरू करवाया.

इस दौरान भगवानपुर स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों के साथ हुई पिटाई के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र यहां जुटे थे. हालांकि, पुलिस प्रशासन छात्रों को शांत करवाया. यहां भी आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में एक अधिकारी को छात्रों ने मांग पत्र लिखा और उनके हवाले किया. अब इन पत्रों को उच्च स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि रेल ट्रैक के जाम होने की सूचना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक खाली करवाया गया. इसके बाद बाधित रेल परिचालन चालू हो सका.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2021: आक्रोशित छात्रों ने रोकी पैसेंजर ट्रेन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया

सीतामढ़ी मेंरेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (Rigged in NTPC Result of Railway Recruitment Board) के आरोप को लेकर उम्मीदवारों ने मंगलवार को जिले के मेहसौल रेलवे ओवर ब्रिज के पास सड़क जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उम्मीदवारों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को शांत कराने आई पुलिस और छात्रों के बीच पथराव भी हुए. कई को चोटें आई हैं.

सारण के मशरक थाना के राजापट्टी स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया. साथ ही मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 को भी रेलवे ढाला के पास जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

आरा में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा. एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी (Students Set Fire to Train). वहीं, पुलिस बल ने छात्रों के उग्र प्रदर्शन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले भी दागे.

बिहार के मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला. मंगलवार दोपहर के बाद अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Motihari Railway Station) के उत्तरी गुमटी संख्या 161 के पास पहुंच गए और सुगौली की ओर से प्लेटफॉर्म पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. छात्र ट्रेन के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. यहां भी बल का प्रयोग कर छात्रों को शांत किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 25, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details