बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: RPF पुलिस ने साइबर कैफे में की छापेमारी, 84 टिकट सहित एक गिरफ्तार - मोकामा आरपीएफ पुलिस

मोकामा आरपीएफ पुलिस ने दानापुर के भुवनेश्वरी चौक स्थित 'सौरभ साइबर कैप' में छापेमारी कर 1 लाख 36 हजार 404 रुपए के 84 रिजर्वेशन टिकट बरामद किया. साथ ही साइबर कैफे के मालिक गिरफ्तार.

Danapur
टिकट दलाल गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 2:23 AM IST

पटना:मोकामाआरपीएफ पुलिस ने बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक स्थित 'सौरभ साइबर कैफे' में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कैफे से 1 लाख 36 हजार 404 रुपए के 84 रिजर्वेशन टिकट बरामद किए. साथ ही कैफे के मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

साइबर कैफे

आरपीएफ पुलिस ने की छापेमारी

दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बाढ़ के भुनेश्वरी चौक स्थित 'सौरभ साइबर कैफे' में आरपीएफ पुलिस ने छापेमारी की. साइबर कैफे मालिक पप्पू कुमार जो घोसवारी थाना अंतर्गत कड़रा गांव का निवासी है. जिसे गिरफ्तार कर विशेष पूछताछ की गई.

पढ़ें:बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं ATM फ्रॉड के मामले, इस तरह बरतें सावधानी

बाढ़ थाना के सहयोग से इस छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह (मोकामा) के साथ उप निरीक्षक अरविंद कुमार राम, उप निरीक्षक हरिकेश मीणा और कई आरपीएफ स्टाफ शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details