बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिल्मों में तो बहुत देखी होगी, ऑरिजनल में भी देख लीजिए पुलिसवाले की बहादुरी - Dhanbad Station Viral Video

धनबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात एक आरपीएफ जवान की तारीफ हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैकड़ों लोगों के बीच हिम्मत दिखाते हुए जवान ने एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया है.

आरपीएफ जवान की बहादुरी
आरपीएफ जवान की बहादुरी

By

Published : Apr 22, 2021, 6:31 PM IST

धनबाद:धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक लड़की खड़ी हो गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आने लगी. इस बीच कुछ लोगों ने दौड़ जरूर लगाई लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई ट्रैक पर जाकर लड़की को बचा ले. हर शख्स वहां खड़ा होकर हट जाओ..हट जाओ चिल्ला रहा था लेकिन, लड़की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. जिंदगी और मौत के बीच चंद सेकंड का फासला था. सामने से ट्रेन आ रही थी. सभी ने सोच लिया था कि बस चंद सेकेंड बाकी हैं. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान दौड़ता हुआ आया और ट्रैक पर छलांग लगा दी. जवान ने लड़की को मौत की आगोश में जाने से बचा लिया.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: रिश्वत लेते पुलिस कर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, SP ने 4 को किया निलंबित

जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर आने की सूचना हो गई थी. सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर खड़े थे और आरपीएफ जवान प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात था. इसी दौरान एक युवती ट्रैक पर उतर गई और उसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी. कुछ यात्रियों की नजर पड़ी और बचाओ-बचाओ का हल्ला करने लगे.

वीडियो अंत तक देखें

आरपीएफ जवान प्रभास कुमार ने शोर सुनकर देखा कि एक युवती ट्रैक के बीचों बीच खड़ी है. इसके बाद जवान दौड़कर ट्रैक पर उतरा और युवती को पकड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ाया. वहां मौजूद यात्रियों ने लड़की और जवान दोनों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद की. घटना के बाद युवती को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. युवती से आत्महत्या का कारण पूछा लेकिन उनसे कुछ नहीं बताया. वह काफी देर तक रोती रही.

ये भी देखेंः नाइट कर्फ्यू में भी सजी थी महफिल, बार बालाओं के ठुमके से उड़ी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details