पटना:पूर्व मध्य रेल में शामिल पटना जंक्शन अपने आप में व्यस्त जंक्शन है, जहां लाखों यात्री पहुंचते हैं. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कारोना गाइडलाइन तक के मुद्दों पर आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को चैलेंजिंग के रूप में लेकर जवानों ने काम किया है.
ये भी पढ़ें..लालू यादव की सेहत को लेकर NDA नेता भी चिंतित, जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
आरपीएफ इंस्पेक्टर का बयान
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि ट्रेनें सीमित थी इसके वाबजूद लोगों को कोरोना मापदंड का पालन कराना काफी मुश्किल था, लेकिन लगातार अभियान के तहत मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि अब लोगों में भी जागरूकता आया है. इस महामारी के बारे में समझा है ,लेकिन कोरोना काल काफी चैलेंजिंग रहा.