सारण (दाउदपुर) :मांझी थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत स्थित साधपुर गांव में होली की छुट्टी पर गांव आए आरपीएफ के जवान की अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
ये भी पढ़ें- गयाः मटका फोड़ने के दौरान पुलिस ने युवक को पीटा, हुई मौत
मृत आरपीएफ जवान की पहचान साधपुर गांव निवासी 35 साल के संदीप कुमार राम के रूप में हुई है. वो चितरंजन में पोस्टेड थे. परिवार के साथ होली मनाने के लिए गांव आए हुए थे.
सीने में दर्द के बाद मौत
संदीप कुमार राम के परिजनों ने बताया कि उन्हें जॉन्डिस की शिकायत थी. लेकिन उसका दवाई वो खा रहे थे. इसी बीच सोमवार को अचानक से सीने में दर्द हुआ और दो से तीन बार उल्टियां भी हुई. इसके बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें तत्काल एकमा अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.
एक मात्र कामाऊ सदस्य
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार राम 2008 में ही आरपीएफ ज्वाइन किए थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. संदीप अपने घर का एक मात्र कामाऊ सदस्य था. संदीप कुमार की मौत के बाद उनकी पत्नी और मां के रोने की वजह से माहौल गमगीन हो गया.