पटना :राजधानी पटनाके मसौढ़ी में आरपीएफ की टीम ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी (Black marketing of railway tickets in Patna) को लेकर छापा मारा. टीम ने डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी में एक फोटोस्टेट दुकान पर दबिश डाली. इस दौरान दुकान के मालिक को अवैध तरीके से रेलवे की टिकट बुकिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ चल रही है. आरपीएफ की टीम 12 अवैध टिकट और 54 हजार चार सौ रुपये जब्त किया है.
ये भी पढ़ें :रेल टिकट दलाल को RPF ने छापा मारकर किया गिरफ्तार, बुकिंग टिकट के साथ कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद
छापेमारी से फोटोस्टेट की दुकान व कैफे में हड़कंप:छापेमारी से फोटोस्टेट की दुकान और सागर कैफे में हड़कंप मच गई है. बताया जाता है कि मसौढ़ी डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी में ललिता डिजिटल फोटो स्टेट के नाम से दुकान चलाता था. उसी की आड़ में अवैध रेलवे टिकट बनाया जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित की गई और छापेमारी की गई जहां पर मौके पर कई टिकट बरामद किया गया है.
"पिछले कई दिनों से अवैध रेलवे टिकट बनाने की सूचना मिल रही थी. इसकी तहकीकात कर रहे थे. ऐसे में पूर्णता है सत्य सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई है. मौके पर कई अवैध टिकट और कैश बरामद किया गया है इसके साथ ही कई साइबर कैफे में भी जांच चल रही है जहां अवैध रेलवे टिकट बनाया जाता है."-अर्जुन यादव, रेल इंस्पेक्टर
12 अवैध टिकट और 54 हजार रुपये जब्त:मसौढ़ी में चल रहे अवैध रेलवे टिकट काटने वाले के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर आज आरपीएफ पुलिस ने एक धंधेबाज को मौके पर गिरफ्तार किया है. जिसका नाम रजनीश कुमार बताया जाता है. आरपीएफ की टीम मौके पर 12 अवैध टिकट और ₹54400 का जब्त किया है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर वीणा कुमारी के अलावा कई पदाधिकारी के साथ छापामारी की गई.