पटना: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों ने छुट्टी पर घर जाने का प्लान बना लिया है. ऐसे लोगों की भीड़ अब स्टेशनों पर दिखने लगी है. लोग अपने लिए यात्री टिकटों की बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है. टिकट काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देकर RPF भी सतर्क हो गई है. क्योंकि इन्हीं भीड़ में टिकट के दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं. दोगुने रेट लेकर कन्फर्म टिकट देने का आश्वासन देते हैं. इसके पीछे इनका पूरा नेक्सस काम कर रहा होता है.
यह भी पढ़ें -'2024 तक दरभंगा रेलवे स्टेशन इतना भव्य दिखेगा कि मोदी सरकार के काम की सराहना करेंगे लोग'
टिकट दलालों के गिरोह पर नजर रखने के लिए RPF ने तैयारी कर ली है. फिर चाहे लाइनों में खड़े दलाल हों या फिर ऑनलाइन ई-टिकट के धंधेबाज. सभी पर RPF की नजर हैं. इस बार सिविल ड्रेस में भी RPF टिकट काउंटर के पास तैनात रहेगी. क्योंकि त्योहारों का सीजन (Festival Season) शुरू होने वाला है. दुर्गा पूजा (Durga Pooja), दीपावली और छठ (Deepawali And Chhath) को देखते हुए भीड़ बढ़ने लगी है.
बता दें कि रेलवे ब्लैक टिकट की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है. इसके बावजूद ब्लैक टिकटों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. बीते दिनों आरपीएफ ने ई टिकट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है. इससे साफ हो जाता है की टिकट दलालों का सिस्टम काम कर रहा है. टिकट दलाल एक टिकट पर दोगुना दाम लेते हैं. जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ता है.