बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: फर्जी आईडी से टिकट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 46 लाख के ऑनलाइन टिकट बरामद

आरपीएफ ने ट्रैवल एजेंसी के संचालक के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में ऑनलाइन टिकट बरामद किया गया. वहीं, पटना जंक्शन स्थित एक नंबर प्लेटफार्म पर कैनोपी लगाया गया है.

By

Published : Dec 18, 2019, 1:44 PM IST

PATNA
गिरोह का पर्दाफाश

पटनाःआरपीएफ ने पटना में टिकटों की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक शांतनु खंडेलवाल को 93 फर्जी आईडी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रकाश अपार्टमेंट में श्री बालाजी ट्रेवल्स नाम से अपना ट्रैवल एजेंसी चलाता था.

गिरफ्तार सरगना के पास से 93 फर्जी आईडी के साथ साथ 46 लाख का ऑनलाइन टिकट बरामद हुआ है. आरपीएफ के मुताबिक पर्व त्योहार और भीड़भाड़ के समय में ये गिरोह लंबी दूरी की यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध कराता था. दिल्ली मुंबई जाने वाले गरीब मजदूरों से 500 से 1000 रुपये से अधिक कीमत तक एक टिकट का वसूल करता था. मिर्ची सॉफ्टवेयर से आईआरसीटीसी की साइट पर फेक आईडी के सहारे ऑनलाइन टिकट बनाता था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

रेकी कर पुलिस ने शातिर को दबोचा
आरपीएफ के अनुसार रविवार को पुलिस सादे ड्रेस में जाकर गिरोह के पास टिकट बनाने बहाने पूरी जानकारी इकट्ठा की. जिसके बाद छापेमारी की गई. छापेमारी में अधिकांश ऐसे टिकट बरामद किए हैं जिसका अभी उपयोग किया जाना था. गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट से पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः CAA और NRC के विरोध में उतरे JDU के मुस्लिम विधायक, बोले- जरूरत पड़ी तो दे देंगे इस्तीफा

1 नंबर प्लेटफार्म पर लगा कैनोपी
वहीं, पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक कैनोपी लगाया गया है. जहां रोड कांग्रेस में शामिल होने आए प्रतिनिधियों को यहां कैनोपी में बैठे अधिकारी स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विश्राम स्थल तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. कैनोपी में चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है. बता दें कि पटना के ज्ञान भवन में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय भारतीय रोड कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. इस अधिवेशन में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से इंजीनियर आयेंगे.

पटना जंक्शन पर लगा कैनोपी

10 साल बाद भारतीय रोड कांग्रेस का आयोजन
बता दें कि पूरे 10 साल बाद भारतीय रोड कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हो रहा है. इसके पूर्व गांधी मैदान में रोड कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन 2009 में आयोजित किया गया था. अधिवेशन में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से जूनियर इंजीनियर इंजीनियर और चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अधिवेशन में पथ निर्माण के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों में चल रही नई तकनीकों पर चर्चा की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details