बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन टिकट काउंटर पर RPF की छापेमारी, एक शख्स गिरफ्तार - पटना जंक्शन टिकट काउंटर पर छापेमारी

पटना में आरपीएफ के जवान ने पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर छापेमारी करते हुए एक टिकट दलाल को गिरफ्तार (Ticket Broker arrested) किया है. इस कड़ी में आरपीएफ द्वारा टिकट दलाल को 4 तत्काल टिकट के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसका मूल्य 3720 आंका गया है.

पटना
टिकट काउंटर पर RPF के जवान ने की छापेमारी

By

Published : Jun 23, 2021, 11:03 PM IST

पटना:कोरोना काल (Corona Pandemic) के बाद यात्रियों की सुविधाको देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में रेलवे प्रशासन ने विस्तार किया है. इसके साथ ही आरपीएफ के जवान ने एक टिकट दलाल (Ticket Broker) को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरपीएफ के जवान ने गुप्त सूचना के आधार परदलालको पटना जंक्शन (Patna Junction) के टिकट काउंटर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें...प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के आरोप में RPF ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

टिकट दलाल सक्रिय
पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या बढ़ते ही टिकट दलाल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. टिकट दलाल टिकट काउंटर पर यात्रियों से ज्यादा पैसा लेकर कतार में खड़ा होकर टिकट कटवाते हैं. कई दलाल ग्राहक से बात करके दूसरे दलाल से टिकट कटवा कर देते हैं. वहीं आरपीएफ के जावन ने सूचना के आधार पर ऐसे दलालों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें...सहरसा-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी की स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

आपको बता दें कि टिकट दलाल को पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया साइड आरक्षण काउंटर पर गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अमोद कुमार है. जो दरभंगा जिले का रहने वाला है और पटना में किराए के रूम लेकर टिकट दलाली का काम करता था. इस कड़ी में आरपीएफ द्वारा टिकट दलाल को 4 तत्काल टिकट के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसका मूल्य 3720 रुपए है.

'टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए लगातार आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. टिकट काउंटरों पर आरपीएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है. वैसे लोग जो टिकट को मनमाने तरीके से बेचते हैं. उन पर नकेल कसने के लिए पटना जंक्शन पर मुहीम चलाया जा रहा है. टिकट दलाल को आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है'.- विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी

RPF पटना पोस्ट लगातार करती है छापेमारी
आपको बताते चलें की आरपीएफ पटना पोस्ट की टीम लगातार दलालों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी करती रहती है. साथ ही साथ ई टिकट बनाने वाले दलालों पर भी छापेमारी करती रहती है. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छपरा जंक्शन से 2 दलाल हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि 23 जनवरी को भी बिहार के छपरा जंक्शन के सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर करीब 7 करोड़ रुपये ई-टिकट के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया था. वहीं, उसके पास से तीन लैपटॉप, तीन प्रिंटर, दो मोबाइल, 6630 रुपये नगद और ई टिकट भी बरामद की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details