पटनाःबिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की एक सीट पर उपचुनाव होना है. 4 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए जेडीयू (JDU) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने उपचुनाव के लिए मरहूम तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश (Rozina Najish) को उम्मीदवार घोषित किया है. इस बात की जानकारी जदयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बता दें कि 9 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा के फौरन बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिवंगत तनवीर अहमद के सरकारी आवास जाकर परिजनों से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
बता दें कि उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद जैसे ही सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेता तनवीर अख्तर के घर गए थे. उसी समय से कयास लगाया जा रहा था कि सीएम रोजीना को विधान परिषद भेजना चाहते हैं. हालांकि बता दें कि खाली सीट पर कार्यकाल मात्र आठ महीने ही बचा है.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है. स्क्रूटनी 23 तारीख को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 सितंबर है. 4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती होगी.