पटना:राजधानीपटना में कार को लेकर लोगों का आकर्षण शुरू (Royal vintage car craze increased in Patnites) से रहा है. कंपनियां भी हर रोज नए नए मॉडल में नई नई खूबियों के साथ कार को लॉन्च करती हैं. इन सबसे अलग कुछ ऐसे भी लोग हैं जो विंटेज कारों के शौकीन होते हैं. क्योंकि इससे अलग विलासिता और शान झलकती है. राजधानी की सड़कों पर एक ऐसी ही कार इन दिनों सरपट दौड़ रही है. खास बात यह कि इस कार का इस्तेमाल भी लोग शानो शौकत के लिए कर रहे हैं. क्योंकि यह कार हर किसी के लिए नहीं है इसे शादी विवाह जैसे खास मौके पर विशेष रूप से बुक किया जाता है.
ये भी पढे़ंः 3 फीट का दूल्हा, 3 फीट की दुल्हन.. ऐसी अनोखी शादी आपने पहले नहीं देखी होगी
शादी में बुक करने वाली संस्था लाई कार:दरअसल राजधानी के रॉयल ब्राइड्स नाम के एक संस्था हिमाचल प्रदेश के नूरपुर से एक ऐसी ही विंटेज कार को मॉडिफाई करके पटना लेकर आई (Royal Brides Society Brings Royal vintage car) है. जो 1963 की mercedes-benz है. यह संस्था शादी विवाह जैसे विशेष अवसर पर लोगों को इस विंटेज कार को उपलब्ध करा रही है. इस संस्था से जुड़े कर्मचारी सहयोगी करुणेश बताते हैं कि यह कार हिमाचल प्रदेश के नूरपुर की रजिस्ट्रेशन वाली है. जिसे खरीद कर मॉडिफाई किया गया है. इस कार में जब इसे बनाया गया था तभी की स्टीयरिंग, व्हील, लाइट, ऑडोमीटर, गियर और अन्य सामान लगे हुए हैं, जो आज भी बखूबी काम कर रहे हैं.