बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद 22 का बदला रूट.. 13 कैंसिल - बिहार में 13 ट्रेन रद्द

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे (North East Superfast Express Derailed In Buxar) के बाद रेलवे ने 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. यहां देखें लिस्ट...

ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट
ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 11:25 AM IST

पटना:बिहार के बक्सर में पटना दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को रात में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है तो कई लोग जख्मी हैं. रेलवे प्रशासन के तरफ तमाम राहत कार्य किया जा रहा है. हालांकि यह घटना डीडीयू पटना रेल खंड पर हुई है जिसके कारण 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

पढ़ें-Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: आज 12 अक्टूबर को पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 15124 जनशताब्दी को रद्द कर दिया गया है. वाराणसी पटना पैसेंजर 15125 को रद्द कर दिया गया है. 03230 पटना पूरी स्पेशल को रद्द किया गया है. 03620 सासाराम आरा पैसेंजर को रद्द किया गया है. 03617आरा बीबीयू को रद्द किया गया है .03203 पटना डीडीयू पैसेंजर रद्द रहेगी. 03375 पटना बक्सर पैसेंजर रद्द रहेगा. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अरुण प्रकाश दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.

कई ट्रेनों का बदला रूट: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग रूटों से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डीडीयू सासाराम, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर इन रूट से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है.

घायल यात्री को दी जाएगी 50-50 हजार रुपये की राशि:इस घटना में 50 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं तथा 25 यात्री साधारण रूप से घायल हुए हैं. रेल प्रशासन द्वारा घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. घायल यात्री को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. दुर्घटना की जांच संरक्षण आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्कल कोलकाता के द्वारा किया जाएगा इसके लिए टीम पटना पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details