बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, BJP-JDU नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी - Meeting with top JDU leaders

अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद भाजपा और जदयू के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी. लेकिन अब एक बार फिर दोनों दलों के नेताओं ने गिले शिकवे भुलाकर संवाद के जरिए विवादित मुद्दों को सुलझाने का फैसला लिया है. बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jan 8, 2021, 6:09 AM IST

पटना:बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना में कैंप किए हुए हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई. दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. कैबिनेट विस्तार और राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी मनोनयन को लेकर भी चर्चा की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में दोनों मसलों पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद

'मुख्यमंत्री से हम लोगों की शिष्टाचार मुलाकात थी. जहां तक सवाल मंत्रिमंडल का विस्तार का है तो उसे भी मुख्यमंत्री जल्द करेंगे'- तारा किशोर प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री

भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय झा

'भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल संगठन के कार्य से पटना पहुंचे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर दोनों नेता पटना में फिलहाल कैंप करेंगे. उसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी'- मृत्युंजय झा, प्रवक्ता, भाजपा

raw

ABOUT THE AUTHOR

...view details