बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पीएम के भाषण पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, BJP बोली- पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

By

Published : Aug 9, 2019, 2:28 PM IST

पटना: जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म किये जाने को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अगस्त क्रांति के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज तक जितनी बातें अपने भाषण में कही है उसमें कितना पूरा हुआ है ये पूरा देश जानता है.

इस मसले पर कांग्रेस ने चुटकी लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के नीति और नीयत पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म करने के नाम पर केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.

प्रधानमंत्री के भाषण पर पक्ष-विपक्ष हुए आमने-सामने

कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
राजेश राठौड़ ने कहा किमोदी जी कश्मीर के विकास की बात करते हैं लेकिन वर्तमान में हालात काफी बदतर है. शेखपुरा के कई लोग कश्मीर में खाने को मोहताज है. सिर्फ ब्रेड और पानी के साथ जीवन बसर कर रहे हैं और ऐसे में मोदी जी ने पूरे जम्मू-कश्मीर में 144 लागू कर दिया. पहले वो हालात तो सुधार लेते. नरेंद्र मोदी ने सिर्फ जनता के अधिकारों का हनन किया है.

बीजेपी ने किया पटलवार
कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि यह वही कांग्रेस बोल रही है जिसके कारण कश्मीर एक मसला बना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल कश्मीर पर राज किया है. जहां एक ओर 370 हटने पर पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.

गुरुवार को पीएम ने देश को किया था संबोधित
बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था. कश्मीर की जनता के साथ-साथ देश की जनता को जम्मू कश्मीर मसले पर आश्वस्त करते हुए मोदी जी ने कहा कि बहुत जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास होगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़े तमाम घटनाक्रमों का जिक्र किया और सरकार की ओर से की गई तैयारियों का बखान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details