पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है, जिससे सारे काम-धंधे ठप पड़ गए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है. सरकार ने इनकी परेशानी को देखते हुए तीन महीने तक मुफ्त में अतिरिक्त अनाज देने की व्यवस्था की है, लेकिन इसके वितरण को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही हैं.
CM के आदेश के बाद भी सड़े अनाजों का नहीं हुआ उठाव, लोग उसे ही खाने को मजबूर - पटना में जन वितरण प्रणाली
पटना के कई इलाकों में बांटने के लिए सड़े अनाज भेजे गए थे. सीएम ने डीलर के पास से अनाजों को उठाने का आदेश दिया था, फिर भी उठाव नहीं हो सका है.
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
पटना से सटे इलाकों में लोगों के बीच बांटने के लिए सड़े अनाज भेजे गए. लोगों ने इसका विरोध किया. मामला मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया. जिसके बाद उन्होंने डीलरों के पास से सड़े अनाज को उठाने का निर्देश दिया था.
नहीं हुआ सड़े अनाज का उठाव
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी सड़े अनाजों को नहीं उठाया गया है. इलाके में सड़े अनाज ही बांटे जा रहे हैं. मजबूरी में लोग उसे ही खा रहे हैं. ऐसे में बीमारी के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जरूरी है कि जरूरतमंदों को सही अनाज उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनके परिवार का पेट भरता रहे.