पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. इसके तहत देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी कार्यकर्ता 1 अगस्त से ही इस मिशन में लग गए हैं, लेकिन हर घर तिरंगा पहुंचे ये अभियान पटना के रहने वाले रौशन हिंदुस्तानी (Roshan Hindustani of Patna) ने आज से 17 साल पहले ही शुरू कर दिया था. वो लगातार 17 सालों से घर-घर दस्तक देकर लोगों को तिरंगा बांटते हैं. रौशन हिंदुस्तानी का दावा है कि अभी तक 8 लाख लोगों को उन्होंने राष्ट्रध्वज बांटा है और लोगों को इसकी अहमियत भी बताई है.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव : नेता बांट रहे तिरंगा, बता रहे डिज़ाइन करने वाले पिंगली वेंकय्या की कहानी
2005 में रिक्शावाले से मिली थी सीख: रौशन हिंदुस्तानी बताते हैं कि वर्ष 2005 में जब वो दिल्ली में थे तो सड़क किनारे एक रिक्शावाला जो तिरंगा झंडा इधर-उधर बिखरा पड़ा था, उसे उठा रहा था. जब उन्होंने उससे पूछा कि चाचा यह क्यों कर रहे हो तो रिक्शावाले ने कहा कि झंडा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है और इसे ऐसे इधर-उधर फेंकना ठीक नहीं है. उसी दिन से हमने राष्ट्रध्वज को घर-घर तक पहुंचाने की शपथ ली थी और वह काम हम लगातार करते चले आ रहे हैं.