बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिल गया था अंग्रेज कमिश्नर जब बोले थे पीर अली- हम जान बचाने नहीं, जान देने आए हैं

भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले 73 साल बीत जाएंगे. आजादी को लेकर कई कई अहम घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. जिनसे जुड़े सवालों को आज सभी को देशवासियों को जानना चाहिए. इन्हीं में से एक क्रांतिकारी पीर अली थे. पीर अली ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए जीवन भर संघर्ष किया था. देश की आजादी को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था.

पीर अली
पीर अली

By

Published : Aug 15, 2020, 6:04 AM IST

पटना: भारत को आजादी दिलाने में कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. बिहार की धरती को इन क्रांतिकारियों ने अपने लहू से सींचा है. देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले क्रांतिकारियों में एक नाम पीर अली खान का भी है.

पीर अली ने अंग्रेजों के हजार जुल्म सहे लेकिन, उनके आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने अपने साथियों का नाम बताने से मरना बेहतर समझा. लेकिन, आजाद भारत में पीर अली खान इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गए हैं.

किशोरावस्था में ही घर से भागे
पीर अली खान का जन्म 1820 में आजमगढ़ के मुहम्मदपुर में हुआ था. पटना में शिक्षा लेते हुए उन्होंने उर्दू, फारसी और अरबी सीखी. किशोरावस्था में ही वह घर से भागकर पटना आ गए थे. जहां उन्होंने एक किताब दुकान में काम किया. धीरे-धीरे किताब की दुकान क्रांतिकारियों के अड्डे में तब्दील हो गई.

शहीद पीर अली पार्क, पटना

बिहार को बनाया क्रमभूमि
यूं तो पीर अली उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. लेकिन, उन्होंने बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाया. प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने अंग्रेजी शासन को हिलाने में अपनी भूमिका निभाई. विरोध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों का सामना किया. वह उनके दबाव में नहीं आए बल्कि हंसते हुए फांसी पर चढ़ गए.

जन मानस को आंदोलन से जोड़ा
क्रांतिकारी पीर अली ने अंग्रेजी की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. देश की आजादी को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था. दिल्ली के क्रांतिकारी अजीमुल्ला खान से वह मार्गदर्शन प्राप्त करते थे. 1857 की क्रांति के समय उन्होंने पूरे बिहार में घूम-घूम कर लोगों में आजादी के संघर्ष का जज्बा पैदा किया. जन मानस को इक्ट्ठा करने में पीर अली ने अहम भूमिका अदा की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सैकड़ों साथियों के साथ धावा बोला
पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को 200 से ज्यादा आजादी के दीवाने इकट्ठे हुए. उन्होंने अपने सैकड़ों हथियारबंद साथियों के साथ पटना के गुलजार बाग स्थित अंग्रेजों के प्रशासनिक भवन पर धावा बोल दिया. गुलजारबाग के उस भवन से क्रांतिकारी गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी.

शहीद पीर अली पार्क, पटना

अंग्रेज अधिकारी को मार गिराया
क्रांतिकारियों के चौतरफा हमले से घिरे अंग्रेज अधिकारी डॉ. लायल ने क्रांतिकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी. क्रांतिकारियों की जवाबी फायरिंग में डॉक्टर लायल अपने कई साथियों समेत मारा गया. अंग्रेजी हुकूमत की अंधाधुंध गोलीबारी में कई क्रांतिकारी भी शहीद हुए. लेकिन, पीर अली और उनके ज्यादातर साथी हमले के बाद बच निकलने में कामयाब हुए.

बगावत के जुर्म में हुई गिरफ्तारी
दो दिनों के बाद 5 जुलाई 1857 को पीर अली और उनके दर्जनों साथियों को पुलिस ने बगावत के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें यातनाएं दी गई. पटना के तत्कालीन कमिश्नर विलियम टेलर ने उनसे कहा कि अगर आप अपने क्रांतिकारी साथियों के नाम बता देंगे तो आपकी सजा टल जाएगी. लेकिन, पीर अली ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

अरुण कुमार सिंह, साहित्यकार

पीर अली के वो ऐतिहासिक बोल...
पीर अली ने जवाब में कहा कि 'जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं, जब जान बचाना जरूरी नहीं होता है. कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब जान देना जरूरी हो जाता है. यह वक्त जान देने का है.'

आज क्रांतिकारियों को सम्मान भी नसीब नहीं
7 जुलाई 1857 को अंग्रेजों ने पीर अली और उनके कई साथियों को कलेक्टर आवास के पास बीच सड़क पर फांसी दे दी. साहित्यकार अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यहां क्रांतिकारियों को सम्मान देना भी सरकारें मुनासिब नहीं समझती हैं. सरकारें बस औपचारिकता तक ही सिमट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details