पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन फिर से अलर्ट मोड में आ गई है. राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर बिहार पुलिस के जवानों बना मास्क लगाए हुए लोगों को रोककर संक्रमण के खतरे के बारे में समझा रही है. पटना पुलिस विभिन्न इलाके में जोर-शोर से वाहन चेकिंग अभियान के साथ मास्क अभियान भी चला रही है.
रोको-टोको अभियान फिर से शुरू
बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार बिहार सरकार के गृह विभाग ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों और होटल रेस्टोरेंट और तमाम दुकानों में दुकानदार सहित ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं, पटना पुलिस ने एक बार फिर से राजधानी के सड़कों पर 'रोको-टोको अभियान' की शुरूआत की है.