बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 17 जून तक लगेगा रोजगार मेला, चाहते हैं नौकरी तो पढ़ें आवेदन की शर्तें

बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department) के निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की ओर से कई जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जो 17 जून तक चलेगा. अगर आप भी नौकरी चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है.

रोजगार मेला
रोजगार मेला

By

Published : Jun 8, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 9:02 AM IST

पटनाःश्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की विशेष पहल पर प्रदेश के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग के क्षेत्र (Rojgar Mela Organize In different Districts Of Bihar) में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए राज्य के नोडल आईटीआई और एलएनटी निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद (गुजरात) (L&T Construction Skill Training Institute) के समन्वय से 6 जून से 17 जून तक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए कैम्पस सेलेक्शन किया जा रहा है. जिसके लिए आवश्यक योग्यता फिटर/वेल्डर/मेकैनिक या 10वीं/12वीं पास रखा गई है. साथ ही आवेदक शारीरिक रुप से पूरी तरह स्वस्थ हों. आवेदकों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गयी है.

ये भी पढ़ेंःबिहार के प्रत्येक जिले में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता के अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी

हर महीने मिलेगा 16000 भत्ताः दरअसल बिहार सरकार की ओर से हर जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के बाद हर महीने 16000 भत्ता दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है. इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने नवीनतम 3 पासपोर्ट साइज फोटो/ सभी मूल प्रमाणपत्र और उसकी फोटो कॉपी जरूर साथ लाएं. अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए आयोजित की जाने वाली तिथि और आयोजन स्थल का विवरण इस प्रकार है.

अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए आयोजन स्थल और तिथिः-

  • 6 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गया
  • 7 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी
  • 8 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा
  • 9 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. समस्तीपुर
  • 10 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घोघरडीह, मधुबनी
  • 11जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. त्रिवेणीगंज, सुपौल
  • 13 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा
  • 15 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फॉरबिसगंज, अररिया
  • 17 जून को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, थावे, गोपालगंज

सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पितःमंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि जो लोग भी इस अहर्त्ता को पूरा करते हैं, इस अवसर का लाभ उठायें और सात्क्षाकार में भाग लें. सभी सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उर्त्तीण अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं. मंत्री ने बताया की विभाग प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के लिए लगातार काम कर रहा है. जिसका फलाफल मेले के आयोजन और रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण में दिख रहा है. सरकार अपने वादे के अनुसार प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए कृत संकल्पित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 9, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details