पटना:केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में नियुक्ति पत्र वितरित किया.वहींपटना के अधिवेशन भवन में भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने 319 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र बांटा.
पढ़ें- PM Modi Rozgar Mela: रोजगार मेला में पीएम मोदी बोले- परिवर्तन का नया दौर दिखने लगा
बोले अश्विनी चौबे- '10 लाख सरकारी नौकरी दे चुके हैं': इस मौके पर एसएसबी के महानिदेशक सीआईएसएफ के अधिकारी सहित कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बार जो नियुक्ति पत्र दी गई है उसमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी वैसे थे जो एसएसबी में नियुक्त किए गए हैं. कुल 319 अभ्यर्थियों में 12 महिला अभ्यर्थी हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि हम लोगों को रोजगार देने में लगे हैं. नौ साल में दस लाख रोजगार दे चुके हैं.
319 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित: अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था युवाओं को सरकारी नौकरी देने का उसको लगातार पूरा कर रही है. 9 साल तक हम लोगों ने देश की सेवा की है और पिछले 9 साल में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है. करोड़ों युवाओं को हमने मुद्रा लोन स्किल इंडिया मिशन चलाकर रोजगार देने का काम किया है.