पटनाः बिहार की सियासी सरगर्मी अभी बढ़ी हुई है. लालू परिवार पर ईडी की छापेमारी के बाद सियासी बयानबाजियों की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया पर भी तल्ख टिप्पणियों का दौर जारी है. इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने ट्वीटर (Rohini Acharya tweeted) हैंडल से तेजस्वी के लिये लिखा है कि 'तेजस्वी नहीं झुकेगा'. बिहार में किसी भी तहर की सियासी घटनाक्रम पर रोहिणी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहती है. कई ऐसे मौके आए हैं जब रोहिणी ने ट्वीट कर सुर्खियां बटोरी. वहीं रोहिणी ने अपनी टिप्पणियों से कई बार अपने परिवार के सियासी उथल-पुथल की स्थिति भी पैदा की है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: लालू परिवार पर केंद्रीय एजेंसियों की दबिश, बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ी
ईडी की छापेमारी के बाद बयानबाजी का दौरा जारीः ईडी की छापेमारी के बाद लालू परिवार के पास 600 करोड़ की संपत्ति मिलने का जिक्र होने के बाद एक तरफ आरजेडी इसे बदले की भावना और बौखलाहट में उठाया का बीजेपी का कदम बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सीबीआई के शिकंजे और ईडी की छापेमारी को नीतीश कुमार का किया धरा बता रहे हैं. वहीं आरजेडी नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर बयानों की बौछार कर दी है. कई समर्थक बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
आरजेडी समर्थक के पोस्ट को रोहिणी ने किया शेयरः सोशल मीडिया पर तेजस्वी के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक ऐसे ही शख्स की टिप्पणी को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीटर पर शेयर किया है और उसके ऊपर लिखा है - 'तेजस्वी नहीं झुकेगा'. रोहिणी ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, वह किसी दिलीप मंडल नाम के ट्वीटर हैंडलर का है. दिलीप मंडल ने लिखा है, 'तेजस्वी को हराना है तो चुनाव में हराएं. ये क्या उसके पीछे कुत्ते छोड़ दिये. राजनीति में कुछ तो मर्यादा होनी चाहिए. इतनी नीचता ठीक नहीं