बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ये दोस्ती का रंग है, हंसना लड़ना मनाना संग है..' रोहिणी आचार्य ने शेयर किया वीडियो - color of friendship of socialists

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्विटर हैंडल पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) और जेडीयू नेता नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) को फनी अंदाज में दिखाया गया है.

समाजवादियों की दोस्ती का रंग
समाजवादियों की दोस्ती का रंग

By

Published : Aug 10, 2022, 10:24 AM IST

पटना:आज बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन रही है. दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे (Tejashwi Yadav will become Deputy CM). इसको लेकर एक तरफ जहां आरजेडी खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Yadav daughter Rohini Acharya) ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दोस्ती का रंग है हंसना लड़ना मनाना संग है..'

ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन की सरकार: 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

ये समाजवादियों की दोस्ती का रंग:अपने ट्वीट से विरोधियों पर हमलावर रहने वालीं रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये समाजवादियों की दोस्ती का रंग है मनुवादियों को शिकस्त देना ही इनको पसंद है.."

नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे: नीतीश कुमार एनडीए और महागठबंधन दोनों सरकारों की मुखिया बने रहे हैं और जिस गठबंधन में रहे हैं, उसकी ही सरकार बनी है. 24 नवंबर, 2005 से लेकर 20 मई, 2014 तक एनडीए के मुख्यमंत्री रहे और फिर 22 फरवरी, 2015 से महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने हैं. 20 नवंबर, 2015 से महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने और फिर 27 जुलाई, 2017 से 9 अगस्त, 2022 तक एनडीए के मुख्यमंत्री बने रहे और अब एक बार फिर से महागठबंधन के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने का बिहार में रिकॉर्ड बनाया है.

तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे:वहीं, तेजस्वी यादव 22 नवंबर, 2015 में पहली बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने थे, जब नीतीश कुमार एनडीए से निकलकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे और महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत मिली थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में तेजस्वी उप मुख्यमंत्री बने थे और आज एक बार फिर से दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वैसे मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा.

कौन हैं रोहिणी आचार्य?:रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी की दूसरे नंबर की बेटी हैं और सिंगापुर में रहती हैं. रोहिणी ने डॉक्टर की पढ़ाई की है. वहीं रोहिणी के पति समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. शादी के वक्त समरेश अमेरिका में जॉब करते थे. रोहिणी के पति समरेश एवरकोर पार्टनर्स, जीएमआर, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसी जगहों पर अच्छे पदों पर जॉब कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश मुख्यमंत्री, तेजस्वी डिप्टी CM.. इस फार्मूले के साथ बिहार में होगा मंत्रिमंडल का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details