पटनाःपिछले दिनोंराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूजा अर्चना के लिए सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे थे, वहां उन्होंने परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया था. इस दौरान अरघा में ही पूजा के बाद हाथ धोते लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बचाव में बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ेंःरोहिणी अचार्य हैं 'आयरन लेडी', RJD नेत्री अंजना गांधी ने दी संज्ञा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीरः दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर पूजा करने पहुंची थी भगवान शंकर पर अभिषेक के बाद लालू प्रसाद यादव की वीडियो अरघा में ही पूजा के बाद हाथ धोते वायरल हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं और कमेंट का दौर शुरू हो गया.
पिता के बचाव में उतरी बेटी रोहिणी आचार्यःसोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पिता के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गईं. रोहिणी आचार्य ने एक दूसरा वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूजा के बाद अरघा में ही हाथ धोते दिखाया गया है.
मामले पर बोलने से बच रहे नेताः हालांकि इस मामले पर राजनीतिक जगत से जुड़े लोग फिलहाल कुछ बोलने से बच रहे हैं. भाजपा के भी किसी बड़े नेताओं ने कुछ नहीं कहा है और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. नेता इस मसले पर बोलने से बच रहे हैं.
अक्सर पिता की ढाल बनती हैं रोहिणीः आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य अपने पिता की लाडली बेटी हैं. वो हमेशा अपने पिता के बचाव में नजर आती है. लालू यादव के खिलाफ उठे किसी भी आरोपों और कमेंट का वो सोशल मीडिया पर तुरंत जवाब देती हैं. रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को अपनी एक किडनी दान की थी, जिसके बाद अब लालू यादव स्वस्थ हैं. रोहिणी के इस फैसले की हर जगह तारीफ हुई थी.