पटनाः बिहार में शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी के विवादित बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है. सांसद के बयान पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पलटवार किया है. रोहिणी सांसद रमा देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं गद्दार लोग हैं, जो गोडसे और सावरकर को आदर्श मानते हैं. देश को टुकड़े-टुकड़े करने का सपना देखा करते हैं.
यह भी पढ़ेंःभारत जोड़ो यात्रा पर सांसद रमा देवी का तंज- 'सब तोड़कर रख दिया है और अब जोड़ने चले हैं'
क्या है मामलाःदरअसल, मामला पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा से जुड़ा है. मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम में शिवहर सांसद रमा देवी पहुंची थी. जहां उन्होंने ढाका विधानसभा को लेकर विवादित बयान दी थी. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. 16 सेकेंड के वायरल वीडियो में सांसद ने भाजपा विधायक पवन जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'ये पाकिस्तान से जीतकर आएं है'. बता दें कि पवन जायसवाल ढाका से विधायक हैं.
यह काफी शर्मनाक बयानःवायरल वीडियो को लेकर जिला के महागठबंधन के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. विशेषकर ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और अन्य दलों के नेताओं ने इस बयान के बाद संसद में पीठासीन सभापति व शिवहर सांसद को घेरना शुरू कर दिया है. रमा देवी के इस बयान को जन अधिकार पार्टी (जाप) ने आड़े हाथों लिया है. जाप प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने कहा है कि ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना काफी शर्मनाक है.
विवादित बयान पर मचा घमासान :वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिवहर सांसद रमा देवी ने ढाका विधायक पवन जायसवाल की ओर इशारा कर रही हैं और कह रही हैं कि हम लोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न. बता दें कि ढाका विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. सांसद के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों में घमासान मच गया है.