बिहार

bihar

By

Published : Mar 12, 2023, 10:37 AM IST

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: 'अगर लालू जी बेईमान होते तो BJP नेताओं के दुलारे होते.. फिर CBI-ED के छापे भी नहीं होते'- रोहिणी

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में इन दिनों लालू परिवार मुश्किल में है. पहले सीबीआई और अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं इसको लेकर सियासत भी खूब गरमायी हुई है. इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही अपने परिवार पर जुल्म ढाने का आरोप भी लगाया है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैम(Land For Job Scam) में पहले आरजेडी चीफ लालू यादव फिर पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन जारी किया है. वहीं दो दिन पहले शुक्रवार को देर रात तक तेजस्वी के दिल्ली वाले आवास पर ईडी की रेड चली. जिसको लेकर लालू परिवार और आरजेडी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर कहा कि अगर उनके पिता बेईमान होते तो आज भारतीय जनता पार्टी के दुलारे होते.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: 'पहले मेरे घोटाले के 8000 करोड़ का हिसाब दो फिर 600 Cr.. '- ED के दावे पर तेजस्वी

'लालू बीजेपी नेताओं के दुलारे होते':लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीखे अंदाज में लिखा कि अगर उनके पिता लालू प्रसाद यादव सच में बेईमान होते तो आज वह बीजेपी के नेताओं के दुलारे होते. फिर न तो सीबीआई और ईडी की रेड होती और ना ही उनकी बेटी-दामाद, नन्हें-मुन्ने नाती-नतिनी और गर्भवती पुत्रवधु पर जुल्म की इंतहां होती.

'बीजेपी के सामने लालू झुकेंगे नहीं':रोहिणी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि जनता की अदालत से इस देश में बड़ी कोई अदालत नहीं है. किसी ड्रग्स माफिया के कहने पर लालू यादव जैसा जननेता ना तो बेईमान होंगे और और ना ही इनके दबाव में आकर गोधरा के नरभक्षी के सामने झुकने वाले हैं.

केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप:रोहिणी ने अपने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुर्सी पाने का इन लोगों का एक ही फंडा है. सीबीआई और ईडी के नाम का हाथ में डंडा है. ये लोग उन सारे नेताओं पर सीबीआई-ईडी का डंडा चलाएंगे. जो लोग मोदी सरकार के काले-कारनामों का भंडाफोड़ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details