बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईटेक हुआ पटना नगर निगम, अब अंडरपास नालों की सफाई करेगा रोबोट - पटना में रोबोट सफाई मशीन

पटना नगर निगम को सफाई रोबोट की डिलिवरी मिल गयी है. 30 लाख रुपए कीमत वाली इस मशीन से अंडरपास नालों की सफाई की जाएगी.

रोबोटिक मशीन को देखती मेयर
रोबोटिक मशीन को देखती मेयर

By

Published : Feb 16, 2021, 3:45 PM IST

पटना: पटना नगर निगम ने शहर में अंडरपास नालों की सफाई रोबोट से कराने की पूरी तैयारी कर ली है. रोबोट को लेकर जिस कंपनी से पटना नगर निगम की डील हुई थी. आज वो कंपनी रोबोट मशीन नगर निगम को सुपुर्द कर दी है. जिसका आज उद्घाटन पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने किया है. और कहा है कि बहुत जल्द यह मशीन नालों की सफाई के लिए उपयोग की जाएगी.

रोबोट मशीन को देखती मेयर

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा

अंडर पास नालों की आसानी से होगी सफाई
पटना शहर के अंडरपास नालों की सफाई नहीं होने की वजह से लगातार शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यहां तक कि 2019 में नालों की सफाई नहीं होने की वजह से काफी जलजमाव हो गया था. जिसे नगर निगम के साथ सरकार की भी किरकिरी पूरे देश में हो रही थी. लेकिन शहर में अब अंडरपास नालों की सफाई अच्छे से हो सके. इसके लिए पटना नगर निगम इंडियन आयल कॉरपोरेशन रोबोट लेने की सहमति पिछले साल दिसंबर महीने में हुई थी. आज उस कंपनी ने नगर निगम को पहली मशीन सुपुर्द कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मेयर ने किया उद्घाटन
इस मशीन का उद्घाटन पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने किया है. इस दौरान पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि पटना नगर निगम को रोबोट सुपुर्द करने मौर्या लोक निगम मुख्यालय रोबोटिक मशीन कंपनी की अधिकारी सगारिका पहुंची थीं.

'रोबोट मिल जाने से पटना के अंडरपास नालों की सफाई अच्छे से हो सकेगी. जो सफाईकर्मी कार्य कर रहे थे. आए दिन वह दुर्घटना का शिकार हो जा रहे थे. अब उन्हें इससे छुटकारा मिल जाएगा.'-सीता साहू, मेयर

'ये मशीन नाले के अंदर 8 मीटर तक जाकर कचरा निकाल सकता है. इसमें कैमरा लगा हुआ है. इनके आर्म कचरे को पकड़के बाहर निकालते हैं.'-सागरिका, पीआरओ, रोबोटिक मशीन कंपनी


30 लाख रुपए है कीमत
आपको बता दें कि इस मशीन की कीमत 30 लाख रुपए है. अभी नगर निगम ने एक मशीन खरीदा है. पांच और मशीन पटना नगर निगम द्वारा खरीदनी है. निश्चित तौर पर इस मशीन को आ जाने से नाले की सफाई ठीक ढंग से ही सही समय पर हो जाएगी. अब देखना यह है कि पटना नगर निगम नाले की सफाई के लिए जो रोबोटिक मशीन का इस्तेमाल करेगी. उससे कितना फायदा होगा. समय से पहले नाले की सफाई में नगर निगम को कितना मदद मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details