बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Danapur Crime News: हथियार के बल पर ट्रैक्टर मालिक से लूट - रूपसपुर थाना क्षेत्र

दानापुर में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार सुबह रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर में बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ट्रैक्टर मालिक को लूट लिया.

rupaspur
रूपसपुर थाना

By

Published : Jun 8, 2021, 3:31 PM IST

पटना:दानापुर (Danapur) के रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर में मंगलवार सुबह बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर मालिक को लूट लिया. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक शेरपुर निवासी मंटू कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें-पटना: छात्र नेता को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

10 हजार नकदी और सोने के गहने लूटे
पुलिस को दिए बयान में मंटू ने बताया कि मैं ईंट भट्ठा से 1500 ईंट लेकर कालीकेत नगर में रहने वाले ए एन के चतुर्वेदी के यहां जा रहा था. कालीकेत नगर के पास ट्रैक्टर रोककर पानी पिया. इसके बाद जाने के लिए जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया, एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार और चाकू का भय दिखाकर सोने का लॉकेट, सोने की चेन और पर्स में रखे 10 हजार रुपये लूट लिये.

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में रूपसपुर के थानाध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की सुराग लगाने में जुटी है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पटना में नशे के कारोबार का पर्दाफाश, ब्राउन शुगर की 250 पुड़िया के साथ 4 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details