पटना: जिले में बेखौफ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र की है. जहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यादव पार्किंग यार्ड से अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बनाया.
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बना ट्रक, पिकअप, स्कॉर्पियो की लूट - patna crime news
राजधानी पटना की पुलिस लगातार कानून राज का दावा करती है लेकिन हाल के दिन दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.
![पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बना ट्रक, पिकअप, स्कॉर्पियो की लूट patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10042752-542-10042752-1609217180090.jpg)
जिले में फिर दिखा अपराध का कहर
सुनसान रास्ते में मिला चोरी का ट्रक
अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ट्रक, पिकअप वैन, स्कॉर्पियो और बोलेरो लेकर फरार हो गए. एक साथ इतनी बड़ी डकैती से पुलिस प्रशासन सकते में है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बड़ी सावधानी पूर्वक गुप्त सूचना के आधार पर मसौढ़ी मोड़ से ट्रक को बरामद कर लिया है.
पुलिस का दावा
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द सारे वाहनों को बरामद कर लेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.