पटना: जिले में चोरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मसौढ़ी के धनरुआ थाना क्षेत्र स्थित उत्कर्ष फाइनेंन्स बैंक की है. चोरों ने बीती रात बैंक का शटर तोड़कर लाखों रुपये उड़ा ले गए. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
मसौढ़ी: उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक से चोरों ने उड़ाए 1 लाख 70 हजार - Utkarsh Small Finance Bank
बीती रात कुछ चोरों ने बैंक का शटर काटकर बैंक से लाखों रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने बैंक के मेन लॉकर से लगभग 1 लाख 70 हजार की लूट लिए. चोरों ने बैंक के स्ट्रांग लॉकर को भी खोलने का प्रयास किया था. लेकिन लॉकर मजबूत होने से वे इसमें असफल रहे. स्ट्रांग लॉकर में करीब 12 लाख रुपये थे जो सुरक्षित हैं.
स्ट्रांग लॉकर में थे 12 लाख
बैंक के शाखा प्रबंधक गोबर्धन कुमार ने बताया कि बीती रात कुछ चोरों ने बैंक का शटर काटकर बैंक से लाखों रुपये की चोरी कर ली. चोरों ने बैंक के मेन लॉकर से लगभग 1 लाख 70 हजार की लूट लिए. उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो चुकी है. साथ ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि चोरों ने बैंक के स्ट्रांग लॉकर को भी खोलने का प्रयास किया था. लेकिन लॉकर मजबूत होने से वे इसमें असफल रहे. स्ट्रांग लॉकर में करीब 12 लाख रुपये थे जो सुरक्षित हैं.
फूटेज के आधार पर कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है. वहीं, इस संबंध में बैंक के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फूटेज की छानबीन कर चोरों को पकड़ने में लग जाएगी.