पटनाःराजधानी पटना के बिहटा बाजार में बेखौफ अपराधियों (Criminals) ने ज्वेलरी की दुकान (Jewelery shop) में घुसकर लूट के इरादे से अंधाधुंध गोलीबारीकी. गोलीबारी की घटना में दुकान मालिक को गोली लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- खर्चा-पानी देने में किया देर तो ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने मारी दी गोली
गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के दुकानदारों की मदद से घायल दुकान मालिक और दुकान में काम करने वाले युवक नीरज कुमार को इलाज के आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान दुकान मालिक मंटू कुमार की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंटू कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे. उसी समय तीन बाइकों पर आधा दर्जन अपराधी दुकान में पहुंचे और बाहर बैठे कर्मचारी नीरज कुमार पर बंदूक के बट से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में घुसकर मंटू कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें मंटू कुमार को गोली लग गई. गोली मारने के बाद अपराधी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस और मनेर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई. इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वही, पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा एवं जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.