पटना:राजधानी में एम्स में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ के घर में 10 अपराधियों ने घुसकर डकैती की. घटना के समय नर्सिंग स्टाफ को डकैतों ने घर में पहले बंधक बनाया फिर पूरे घर में छानबीन कर पैसा और जेवर सब उठा ले गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
एम्स की नर्सिंग स्टाफ के घर में लूटपाट
पूरा मामला राजधानी के फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी की है. जहां बीती रात 2 बजे 10 की संख्या में आये डकैतों ने एम्स की नर्सिंग स्टाफ राखी कुमारी के घर जबरन घुस कर लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर लिया.
10 की संख्या में आये अपराधी
बताया जाता है कि एम्स में कार्यरत राखी कुमारी बच्चों के साथ वृंदावन कॉलोनी के अपने घर में सोई हुई थी. तभी रात करीब 2 से 3 बजे उन्हें कुछ आहट सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन तब तक अपराधी एक बड़े से पत्थर से घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर चुके थे. वहीं एक के बाद एक कर 10 की संख्या में आये डकैतों ने देखते ही देखते पहले राखी कुमारी को बंधक बनाया. फिर घर में मौजूद बच्चों के हाथ -पैर बांधकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और बारी-बारी से घर के एक एक कमरे को सामान खंगालने लगे.