बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दुस्साहसिक डकैती, बंधक बनाकर मचाया तांडव - 10 की संख्या में आये अपराधी

राखी ने बताया कि डकैत घर में रखे सारी ज्वैलरी और कैश अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि घर में काम लगा हुआ था, इसलिए काफी कैश भी घर मे पड़ा हुआ था. डकैत वो भी लूट कर ले गए. इतना ही नहीं राखी के गले मे मौजूद चेन और कान की बाली तक को डकैत छीन कर ले गए है. है.

Patna AIIMS
Robbery in Patna AIIMS nursing staff

By

Published : Dec 2, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:45 AM IST

पटना:राजधानी में एम्स में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ के घर में 10 अपराधियों ने घुसकर डकैती की. घटना के समय नर्सिंग स्टाफ को डकैतों ने घर में पहले बंधक बनाया फिर पूरे घर में छानबीन कर पैसा और जेवर सब उठा ले गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

एम्स की नर्सिंग स्टाफ के घर में लूटपाट
पूरा मामला राजधानी के फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी की है. जहां बीती रात 2 बजे 10 की संख्या में आये डकैतों ने एम्स की नर्सिंग स्टाफ राखी कुमारी के घर जबरन घुस कर लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर लिया.

एम्स की नर्सिंग स्टाफ के घर में डकैती

10 की संख्या में आये अपराधी
बताया जाता है कि एम्स में कार्यरत राखी कुमारी बच्चों के साथ वृंदावन कॉलोनी के अपने घर में सोई हुई थी. तभी रात करीब 2 से 3 बजे उन्हें कुछ आहट सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन तब तक अपराधी एक बड़े से पत्थर से घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर चुके थे. वहीं एक के बाद एक कर 10 की संख्या में आये डकैतों ने देखते ही देखते पहले राखी कुमारी को बंधक बनाया. फिर घर में मौजूद बच्चों के हाथ -पैर बांधकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और बारी-बारी से घर के एक एक कमरे को सामान खंगालने लगे.

10 की संख्या में आये थे अपराधी

10 लाख से ज्यादा की संपति की लूट
राखी ने बताया कि डकैत घर में रखे सारी ज्वैलरी और कैश अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि घर में काम लगा हुआ था, इसलिए काफी कैश भी घर मे पड़ा हुआ था. डकैत वो भी लूट कर ले गए. इतना ही नहीं राखी के गले मे मौजूद चेन और कान की बाली तक को डकैत छीन कर ले गए है. राखी ने बताया कि 10 लाख से ऊपर की संपत्ति की लूट हुई है. इस कांड के बाद घर के लोग दहशत में है.

नर्सिंग स्टाफ का घर

यह भी पढ़े-कैमूर: एक्शन में आए DM-SP, अतिक्रमित जमीन को कराया खाली

रामकृपाल यादव ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वृंदावन कॉलोनी पहुंचे और इस घटना को चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. जिसपर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात कर मामले की गम्भीरता से जांच करते हुए कांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर 2 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिसकर्मी
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details