बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हथियारबंद बदमाशों ने शिक्षिका और बेटियों को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

अपराधियों ने हथियार के बल पर गृहस्वामिनी समेत तीन बच्चियों को बंधक बनाकर पांच लाख के गहने और 1 लाख 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है. पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय थाने पर सूचना देने के बावजूद पुलिस ने क्विक रिस्पांस नहीं दिया.

लूट

By

Published : Jun 28, 2019, 5:31 PM IST

पटना: राजधानी के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक एलआईसी कर्मचारी के घर को निशाना बनाया है. अपराधियों ने शिक्षिका समेत तीन बच्चों को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में अपराधियों ने लाखों के जेवरों पर हाथ साफ किया है. इस दौरान उन्होंने हथियार दिखा कर पूरे घर में दहशत का माहौल बनाये रखा.

मामला राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गांव भैया स्थान के पास का है. यहां एलआईसी में कार्यरत हरेंद्र राय के घर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. कुल 5 की संख्या में आए अपराधियों ने टूलेट का बोर्ड चस्पा देख घर में हरेंद्र की पत्नी और तीन बेटियों को बंधक बना लिया. इन्होंने पांच लाख रुपये के गहने और 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली.

मौके पर पहुंची एसपी गरिमा मलिक

हरेंद्र की पत्नी के मुताबिक

  • किराये पर कमरा पूछने तीन अपराधी घर में घुस आए.
  • दो अपराधी घर के बाहर ठहरे हुए थे.
  • तीनों ने बंदूक की नोंक पर उनको और बच्चियों को बांध दिया.
  • सभी को बंधक बनाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
  • अपराधियों ने 45 मिनट तक पूरे परिवार को बंधक बना कर रखा.
    जानकारी देती गृहस्वामिनी

पूरे मामले के बाद मौके वारदात पर पहुंची एसपी गरिमा मलिक ने ठोस कार्रवाई की बात कही है. गरिमा मलिक ने बताया कि लूट की वारदात की जांच चल रही है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच करेगी. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं, पीड़िता के मुताबिक थाने पर सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर गरिमा मलिक ने कहा कि अगर ऐसा है, तो स्थानीय थाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details