पटना:राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती
ज्वेलरी शॉप में लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर दूकान के अंदर आए और पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने लगे. जानकारी के अनुसार सभी अपराधी एक-एक करके दुकान के अंदर प्रवेश किया और फिर पिस्टल निकलाकर लूट शुरू कर दी.