बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों का सोना और नकद लेकर फरार

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ज्वेलर्स से करीब सौ ग्राम सोना और रुपये लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढे़ं पूरी खबर.

पटना में ज्वेलर्स में लूट
पटना में ज्वेलर्स में लूट

By

Published : Sep 15, 2021, 7:09 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना पुलिस के भय के लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर (Patrakaar Nagar) थाना क्षेत्र का है. जहां राजमणि ज्वेलर्स (Rajamani Jewelers) में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट (Loot) की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने दूकान से लाखों के ज्वेलर्स और रुपये लूट कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:ज्वेलरी शॉप को अपराधी बना रहे निशाना, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली

इस घटना के बाद पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. लूट के संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि अपराधी बच्चे के हाथ का चांदी का कड़ा दिखाने के लिए बोले और अन्दर घुसकर हथियार से मार दिया. इसके बाद दो और अपराधी अन्दर आये और हथियार के बलपर लूट की घटना को अंजाम दिया.

देखें ये वीडियो

पीड़ित ने बताया कि हथियार के बलपर दुकान में घुसे अपराधियों ने दुकान में रखे करीब सौ ग्राम सोने के जेवरात ले गए हैं. वहीं चांदी के भी कुछ सामान भी ले गए हैं. इसके अलावा अपराधी दुकान से दो मोबाइल और तीस हजार रूपये भी लेकर फरार हो गये.

इधर ज्वेलर्स में लूट होने की सूचना मिलते ही सिटी एसपी स्तर के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल हुये अपराधियों को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ज्वेलर्स से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह ज्वेलरी की दुकान हाल में ही खोली गई थी. इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट, PNB से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details