पटना(मनेर): राजधानी से सटे मनेर में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात थाने के सामने स्थित मार्केट में किराना दुकान में चोरी कर ली. बदमाशों ने दुकान से करीब एक लाख नगद और कीमती सामान उड़ा लिए. दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर कटा देख चकित रह गया. जिसके बाद उनसे थाने में इसकी सूचना दी.
पटनाः थाना के सामने दुकान में चोरी, नगदी समेत कीमती सामान गायब - पटना में दुकान में चोरी
मनेर थाने के सामने स्थित मस्ताना सिंह मार्केट में किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बदमाश दुकान से करीब एक लाख रुपए नगद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
थाने के सामने से चोरी
घटना मनेर थाना के ठीक सामने स्थित मस्ताना सिंह मार्केट के संतोष किराना दुकान की है. दुकान के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात करीब 9 बजे दुकान बंद घर चला गया था. सुबह दुकान खोलने आया तो शटर कटा हुआ था. दुकान में सामान बिखरे पड़े थे और गल्ला से पैसे गायब थे.
छानबीन में जुटी पुलिस
उसने बताया कि दिनभर की बिक्री का पैसा दुकान में ही छोड़ दिया था. उसके अलावाद महाजन को देने के लिए भी पैसे थे. बदमाशों ने गल्ला से सारा नगद गायब कर दिया. साथ ही दुकान से कीमती सामान भी ले गया. घटना की सूचना पर पहुंच दुकान पहुंची और छानबीन में जुट गई है.