पटनाःदानापुरमें अपराधियों ने लूटकी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले पूरे परिवार को हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाया और फिर घर से 6 लाख की जेवरात लूट कर आसानी से फरार हो गए. मामला दानापुर थाने के गोला रोड शेखर सुपर मार्केट के समीप सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट का है.
इसे भी पढ़ेंःदानापुर के आईएएस कॉलानी स्थित जया नीलम विहार में 7 लाख की चोरी
बिजली विभाग का बताकर घर में घुसे
जानकारी के अनुसार सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर रहनेवाले व्यवसायी मुनमुन जी राय के घर में मंगलवार की शाम में हथियारबंद आधा दर्जन डकैतों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है. घटना के बारे में गृहस्वामी की पत्नी रीता देवी ने बताया कि साढ़े चार बजे आधा दर्जन लोग खुद को बिजली विभाग का बताकर गेट पर आए. जब दरवाजा खोला तो सभी डकैत घर में घुस गए, सभी मास्क पहने हुए थे.
बंधक बनाकर लूटपाट
रीता देवी ने बताया कि घर घुसने के बाद डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मुझे, मेरी पुत्री सोनी और मेरे पति मुनमुन को बंधक बनाकर कुर्सी से हाथ पैर-बांध दिया. उन्होंने जबरन गोदरेज व अलमीरा की चाबी लेकर गोदरेज खोलकर डेढ़ लाख रुपए नगद व करीब छह लाख की सोने व चांदी के जेवरात निकाल लिये और फरार हो गए. डकैतों ने हल्ला मचाने पर गोली मारने की धमकी दी थी. सभी 25 से 35 साल के युवक थे.
पुलिस ने कही डकैतों को जल्द पकड़ने की बात
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा व प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि जल्द ही डकैतों का सुराग लगाकर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.