पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना (Crime In Patna) से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में धनरूआ बाजार में एक बैंक में डाटा ऑपरेटर का काम करने वाले युवक के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर लूटपाट की घटना (Robbery From Private Bank Data Operator) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ब्लेड मारकर युवक के जेब से 27 हजार रूपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट
बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट: पूरा मामला कादिरगंज थाना के हरला मनकीपर पथ पर सोमवार की देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के टरवां गांव निवासी लक्षमण कुमार धनरुआ बाजार स्थित एक निजी बैंक में डाटा ऑपरेटर है. वह रोज अपने घर से बाइक से बैंक जाता है और शाम को उसी रास्ता लौटता भी था. मगर कल उसे लौटने में थोड़ी देर हो गई. बताया जाता है कि उक्त बैंक की शाखा में ही उसके भाई का भी खाता है. सोमवार को उसके भाई ने मकान में काम लगाए जाने के लिए बैंक से 27 हजार रूपए निकाल कर लाने को कहा था.