पटना:बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. ताजा मामला राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके का है. बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने यहां एक मछली कारोबारी से 2 लाख 85 हजार की रुपये की लूट की. घटना में बाद से इलाके में सनसनी है.
दिनदहाड़े मछली कारोबारी से 2 लाख 85 हजार की लूट, इलाके में दहशत - थाना प्रभारी अभिजीत कुमार
पटना में दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम दिया है. घटना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 2 अज्ञात अपराधियों ने बाजार समिति से लौट कर मछली कारोबारी से हाजीपुर जाने के दौरान लूटपाट की. बदमाशों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
लूटपाट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, सरेआम हुई इस घटना से व्यापारी वर्ग में आक्रोश है.