पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के उमा सिनेमा टिंबर कैंपस में 28 फरवरी को हुई लूट (Robbery at Timber Campus in Patna) का पुलिस ने खुलासा किया है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में शामिल तीनों अपराधी और लूट का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार (Four Accused Arrested in Patna) किया गया है. इस घटना में शामिल अपराधियों के पास से दो चाकू, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट का 50500 रुपये बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- छपरा में अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारकर 4.12 लाख रुपये लूटे, गंभीर हालत में PMCH रेफर
लूटकांड का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी छोटू डोम है. दीपक और रॉकी नाम के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, 27 फरवरी की रात छोटू डोम अपने दो सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर किसी गृह भेदन जैसी घटना को अंजाम देने वाला था. वह गृह भेदन की घटना को अंजाम न देकर टिंबर कैंपस के 3 केयर टेकर को बंद करके लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों के चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जिसके आधार पर इन सभी को चिह्निंत करके दानापुर इलाके के एक बांध के पास से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.