बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने पहले दंपति को कब्जे में लिया, फिर की लूटपाट - Masaudhi Police Station

राजधानी पटना में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा. मसौढ़ी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाश पिस्टल दिखाकर घर में घुस आए और फिर लूटपाट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना में लूट
पटना में लूट

By

Published : Feb 24, 2022, 10:54 PM IST

पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की एक बड़ी घटना (Robbery by Armed Criminals in Patna) को अंजाम दिया है. मामला मसौढ़ी थाना (Masaudhi Police Station) क्षेत्र का है. जहां आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर घर में घुस गए. बदमाशों ने पहले दंपति को कब्जे में लिया. फिर नकदी समेत करीब पांच लाख के जेवरात लूटकर बड़े आराम से फरार हो गए. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें:अररिया पुलिस ने एक घंटे के अंदर लूट कांड का किया खुलासा, पिकअप वैन के साथ सामान बरामद

बदमाश करीब डेढ घंटे तक लूटपाट करते रहे. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. घटना बुधवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अब तक अपराधियों के गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लूट की घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. मगर जिस तरह से चोरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि बदमाशों को घर के बारे में पहले से जानकारी थी.

जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के जेल रोड स्थित जगदेव नगर में संतोष कुमार का मकान है. इस मकान में किराए पर शास्‍त्रीनगर थाना के निवासी राजू कुमार सिंह अपनी पत्नी सीमा सिंह और दो बच्चों के साथ तीसरे तले पर रहते हैं. जहां चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पीड़िता सीमा सिंह ने बताया कि रात में बगल वाले मकान से करीब 5 की संख्या में नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए. फिर एक कमरे में सो रहे उनके पति के ऊपर नशीला तरल पदार्थ डालने लगे. तभी उनकी नींद खुल गई.

इससे पहले की वह कुछ कर पाते अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया. उसके बाद बगल वाले कमरे में दो बच्चों के साथ सो रही राजू की पत्नी को भी कब्जे में ले लिया. पीड़िता की माने तो बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक पूरे मकान में तांडव मचाते रहे. पूरे घर का सामान इधर-उधर बिखेर दिया. बदमाश अपने साथ करीब 50 हजार रूपए नकद, करीब चार लाख के जेवरात, तीन मोबाइल, टीवी, पंखें व दो बैंकों के दो एटीएम कार्ड लेकर भाग गए.

यह भी पढ़ें:भागलपुर में HDFC बैंककर्मी से 13 लाख की लूट, 4 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details