पटनाः बिहार में ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. चेहरे पर मास्क और हाथों में बंदूक लिए करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सोमवार की रात मुसाफिरों के बीच तांडव किया और बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना पटना गया रेलखंड के नदौल स्टेशन के पास की है.
ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना
बताया जाता है कि पटना-भभुआ इंटरसिटी के रुकते ही करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ ट्रेन में प्रवेश कर गए. जैसे ही ट्रेन नदौल स्टेशन से खुली अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार देख और ट्रेन के सम्बंधित बोगी में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कोई भी इस वारदात का विरोध ना कर सका. लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. घटना की जानकारी यात्रियों ने पटना, जहानाबाद और तारेगना जीआरपी को दी.