पटना: महज 4 दिनों के अंदर ही पटना पुलिस ने राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र एटीएम लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का मास्टर माइंड सीतामढ़ी का रहने वाला कन्हैया सिंह बताया गया है. पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल कई राउंड जिंदा कारतूस लूटे हुए 9 लाख रुपए में से 5.25 लाख रुपए भी इन अपराधियों के पास से बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!
छीने गए थे नौ लाख रुपए
बता दें कि पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एटीएम में पैसा जमा करवाने पहुंचे निजी एजेंसी के कर्मी से 9 लाख रु छीन लिए थे और इस दौरान अपराधियों ने मौके पर मौजूद एजेंसी के अंगरक्षक को भी गोली मार दी थी. हालांकि गोली लगने के बाद अंगरक्षक की रात में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले कुल 4 अपराधियों ने इस पूरी घटना में अपनी भूमिका निभाई है.