बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मेडिकल छात्र पर हमला, मोबाइल का पासवार्ड नहीं बताने पर गोदा चाकू - पीएचडी

पीड़ित छात्र ने बताया कि हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था. जहां पूजा करने के दौरान 3 अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे. जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनों अपराधी छात्र पर टूट पड़े.

patna
patna

By

Published : Dec 8, 2019, 1:01 PM IST

पटना: राजधानी में एक मेडिकल छात्र के ऊपर कुछ लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के दौरान लुटेरे छात्र के पास रखा सामान भी लूट रहे थे. घटना के बाद छात्र इलाज कराने अस्पताल की ओर दौड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

मेडिकल छात्र पर हमला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अगम कुआं के राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर का है. जहां रविवार सुबह पीएचडी का छात्र शीतल कुमार देव बगल वाले हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया. लेकिन इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित छात्र ने बताया कि हनुमान मन्दिर में पूजा करने गया था. जहां पूजा करने के दौरान 3 अपराधी आये और वो भी उस मंदिर में पूजा करने लगे. जब छात्र पूजा कर छात्रावास की ओर बढ़ा तो तीनों अपराधी छात्र पर टूट पड़े. इसके बाद लुटेरों ने शीतल से मोबाइल का पासवर्ड पूछा तो शीतल ने मना कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने शीतल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.

मेडिकल छात्र पर हमला

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एनएमसीएच पहुंचकर इलाज करा रहे पीड़ित छात्र का बयान लिया और उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details