बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच रोडवेज बसों का संचालन होगा शुरू - यूपी से बिहार बसों का संचालन शुरू

उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आज से रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है. जल्द ही बसों के संचालन की समयसारिणी भी तय हो जाएगी.

bihar
जनरथ बस सेवा

By

Published : Dec 7, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 6:44 AM IST

लखनऊ/पटना : आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. शासन ने यूपी- बिहार के मध्य चार रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने तय रूटों के लिए 16 रोडवेज बसों के परमिट भी जारी कर दिए हैं. वातानुकूलित जनरथ बसों का रूट और किराया निर्धारित हो गया है, वहीं टाइमटेबल पर मंथन जारी है. जल्द ही बसों के संचालन की समयसारिणी भी तय हो जाएगी.

इन रूटों से रवाना होंगी बसें

  • कौशांबी से नोएडा, लखनऊ देवरिया, सिवान, छपरा होते हुए पटना
  • कौशांबी से नोएडा, आगरा, प्रयागराज, मधेनियां होते हुए बक्सर
  • कौशांबी से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए नालंदा
  • कौशांबी से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, दरभंगा होते हुए किशनगंज

ये होगा एसी जनरथ बस का किराया (रूपये में)

  • कौशांबी से बक्सर-1708
  • कौशांबी से पटना-1872
  • कौशांबी से नालंदा-2089
  • कौशांबी से किशनगंज-2443

क्या कहते हैं रोडवेज के अफसर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार का कहना है कि काफी दिनों से बिहार परमिट का मुद्दा सुलझाया जा रहा था, जो अब सुलझ गया है. दोनों राज्यों के बीच आपसी तालमेल के बाद परमिट मंजूर किए गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के चार शहरों से बिहार के चार शहरों के बीच बस संचालन आठ दिसंबर से प्रस्तावित है. बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी.

Last Updated : Dec 8, 2020, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details