लखनऊ/पटना : आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. शासन ने यूपी- बिहार के मध्य चार रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने तय रूटों के लिए 16 रोडवेज बसों के परमिट भी जारी कर दिए हैं. वातानुकूलित जनरथ बसों का रूट और किराया निर्धारित हो गया है, वहीं टाइमटेबल पर मंथन जारी है. जल्द ही बसों के संचालन की समयसारिणी भी तय हो जाएगी.
इन रूटों से रवाना होंगी बसें
- कौशांबी से नोएडा, लखनऊ देवरिया, सिवान, छपरा होते हुए पटना
- कौशांबी से नोएडा, आगरा, प्रयागराज, मधेनियां होते हुए बक्सर
- कौशांबी से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए नालंदा
- कौशांबी से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, दरभंगा होते हुए किशनगंज