दो दिन की झमाझम बारिश से पटना की सड़कें धंसी पटना:राजधानी पटनाकी तस्वीरें भारी बारिश के बीच डराने के लिए काफी है. दरअसल, जिन नमामि गंगे परियोजनाओं के जरिए पटना में सीवर की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म होने का दावा किया जा रहा है, वो परियोजना फिलहाल पटना की चिंता बढ़ा रही है. झमाझम बारिश से पटना नगर निगम की पोल खुल गई. अशोक राजपथ हो या गुरु गोविंद सिंह पथ या फिर सुदर्शन पथ की सड़कें धंसने लगी.
ये भी पढ़ें:Rain In Bihar: मानसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, तस्वीरों में जानें बिहार का हाल
दो दिनों की बारिश में खुली पोल:अभी पटना में दो ही दिन जमकर बारिश हुई है. बारिश होते ही पटना नगर निगम की पोल खुल गई. अशोक राजपथ हो या गुरु गोविंद सिंह पथ या फिर सुदर्शन पथ, सभी जगह नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कारण सड़के पांच से सात फीट धंस गई. जबकि बिहार सरकार और पटना नगर निगम लगातार दावा करते हुए नहीं थकती है कि पटना को स्मार्ट पटना, ग्रेटर पटना, चकाचक पटना और हेलो पटना बनाने में जुटे हैं.
लोडेड गाड़ियां पक्की सड़क पर फंसी, ड्राइवर में दहशत:नमामि गंगे प्रोजेक्ट के द्वारा सभी सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. जिसके कारण रातों रात सड़कों पर अलग-थलग मटेरियल डालकर सड़क बनाने की जो कोशिश की जा रही है. बरसात के कारण अधिकांश सड़कों पर लोडेड गाड़ियां पक्की सड़क के बीच फंस गई हैं. सड़क पर 5 से 7 फीट गड्ढा हो गया है. ट्रक ड्राइवर भी दहशत में हैंं.
नमामि गंगे की चल रही है 8 परियोजना: गौरतलब है कि पटना में सीवर लाइन की समस्या दुरुस्त करने के लिए 'नमामि गंगे परियोजना' की तहत आठ परियोजना पर काम चल रहा है. काम कराने की जिम्मेदारी बुडको यानि बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पर है. परियोजना के तहत 623 किलोमीटर पाइप लाइन का निर्माण हो चुका है लेकिन पाइप लाइन बिछाने के दौरान नालियों और सड़कें तोड़ी गई.