बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से मंदिरी नाले पर सड़क का होगा निर्माण, जाम से मिलेगा निजात - जाम से मिलेगा निजात

स्मार्ट सिटी परियोजना ( Smart City Project ) के तहत मंदिरी नाले ( Mandiri drain ) को पाटकर सड़क निर्माण ( Road Construction ) होने का रास्ता साफ हो गया है. लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से 1289 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandiri drain
Mandiri drain

By

Published : Jul 6, 2021, 6:22 PM IST

पटना:मंदिरी नाले ( Mandiri drain ) को पाटकर सड़क निर्माण ( Road Construction ) का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad ) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से 1289 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. सड़क के दोनों छोर पर वेंडिंग जोन भी बनेगा. जहां पर फुटपाथ दुकानदारों को रोजगार के लिए जगह दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -बिहार : 50 हजार करोड़ के पैकेज से 81 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती

काली मंदिर तक सड़क निर्माण
स्मार्ट सिटी परियोजना ( Smart City Project ) के तहत मंदिरी नाले को पाटकर सड़क निर्माण होने का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास विभाग के मंत्री व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इनकम टैक्स गोलंबर से बांस घाट स्थित काली मंदिर तक यह सड़क जाएगी. इसके निर्माण से बेली रोड और अशोक राजपथ आसानी से जुड़ जाएंगे.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
मंदिरी नाले पर सड़क के निर्माण हो जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही मंदिरी नाले और सड़क निर्माण हो जाने से इस इलाके में स्वच्छ वातावरण बनेगा. सड़क के दोनों साइड बेहतर लाइटिंग और लैंडस्केपिंग के साथ वेंडिंग जोन का भी निर्माण होगा.

देखें वीडियो

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
इसके निर्माण हो जाने के बाद इस इलाके में बिजली के तार को अंडरपास भी किया जाएगा. बता दें कि सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी एनपीसीसी को शीघ्र काम प्रारंभ करने का आदेश दे दिया गया है. इस सड़क के निर्माण से इससे मंदिरी छीना कोठी छकन टोला, चकारम, गोलघर के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.

जलजमाव के कारण परियोजना पर लगी रोक
बता दें कि मंदिरी नाला विकास परियोजना के अंतर्गत 5 अक्टूबर 2017 चयन किया गया था. 2019 में काम भी शुरू हुआ था. जिसे 2020 में इस परियोजना को पूरा कर लेना था. लेकिन 19 में पटना शहर में हुए जलजमाव की वजह से सड़क निर्माण की प्रक्रिया रोक दी गई थी. लेकिन एक बार फिर इलाके के लोगों की मांग पर नाले पर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

67 करोड़ रुपये की दी गई थी स्वीकृति
बता दें कि पहले इस परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. जिसमें आधे पैसा स्मार्ट सिटी मिशन और आधा पैसा राज्य योजना मद्द से लगेगा. देखने वाली बात होगी कि इस सड़क का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो पाता है.

यह भी पढ़ें -

Smart City 2020: स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी बिहार फिसड्डी, नगर विकास विभाग ने साधी चुप्पी

एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details